India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट का परिणाम जारी हो गया है। इस सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद का मुकबला बीजेपी के ओम कुमार सपा के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह से था। चंद्रशेखर ने अपन निकटम प्रत्याशी ओम कुमार 1 लाख 51 हजार वोटों से हराया। वहीं चंद्रशेखर को 5 लाख 12 हजार मिले। वहीं बीजेपी के ओम कुमार को 3 लाख 61 हजार मत मिले।

नगीना में भीम आर्मी चीफ ने बीजेपी-सपा के उम्मीदवारों को हराया

बता दें कि, इस सीट पर चंद्रशेखर ने सपा, बसपा और बीजेपी तीनों के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए इस सीट पर जीत हासिल की है। वहीं साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने तो 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी। चंद्रशेखर आजाद को लेकर पहले अटकलें थी कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते है। लेकिन गठबंधन में शामिल नहीं होने के बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

Lok Sabha Result 2024: बीजेपी के काम नहीं आए राम! फैजाबाद से लल्लू सिंह की करारी हार -IndiaNews

Lok Sabha Election Results: उत्तर प्रदेश में मे UP के लड़कों का जलवा, डबल इंजन को दिया बड़ा झटका -IndiaNews