लोकसभा चुनाव 2024

Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इस सांसद को नहीं मिली जगह

India News (इंडिया न्यूज़),Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर तथा दादर और नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

Sitting Congress MP from Goa, Francisco Sardinha dropped from the list of candidates for Lok Sabha elections

फ्रांसिस्को सार्डिन्हा का नाम हटा

लिस्ट के मुताबिक रमाकांत खलप उत्तरी गोवा से चुनाव मैदान में होंगे। कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस दक्षिण गोवा से चुनाव लड़ेंगे। गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से बाहर कर दिया गया है।

इन लोगों पर लगाया दांव

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में सत्यपाल सिंह सिकरवार मध्य प्रदेश के मुरैना से जबकि प्रवीण पाठक ग्वालियर से मैदान में होंगे। वहीं खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार चुना गया। इसके अलावा पार्टी ने दादर और नगर हवेली में अजित रामजीभाई महल पर अपना दांव लगाया है।

यह भी पढ़ेंः- AAP नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago