India News (इंडिया न्यूज), रोहित रोहिला, चंडीगढ़: भगवंत मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए चुनाव प्रचार किया। मान ने जीपी के साथ साहनेवाल में एक बड़ा रोड शो निकाला, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। लोगों ने मुख्यमंत्री मान पर फूल बरसाकर स्वागत किया और आम आदमी पार्टी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब के लोगों से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी को जीताने की अपील की और कहा कि आपका जोश और उत्साह देखकर मुझे पूरा यकीन हो गया है कि गुरप्रीत जीपी की जीत पक्की है, सिर्फ इसका ऐलान होना बाकी है। मान ने कहा कि 1 जून को हमें वोट करने की जिम्मेवारी आपकी है, उसके बाद आपके लिए काम करने की सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। रवनीत बिट्टू वाले अफवाह का मान ने खंडन किया और कहा कि वह यहां किसी को जीताने के लिए नहीं आए हैं। मेरा मकसद 13-0 से जीतना है। बिट्टू चौथे या पांचवें नंबर पर आने की तैयारी करे। उन्होंने कहा कि किसी ने साजिश के तहत यह हवा उड़ा दी है रवनीत बिट्टू मेरा दोस्त है इसलिए मैं उसे जीताने में मदद करूंगा। यह पुरी तरह फर्जी खबर है।
कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं
भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब के लोगों से अपने दो सालों के कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। वह राज्य में जहां भी जा रहे हैं लोग हमारे कामों की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान 43 हजाार नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। 90 प्रतिशत घरों के बिजली बिल जीरो किए। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में ही बिना कट लगाए पर्याप्त बिजली दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने करीब 850 मोहल्ला क्लीनिक बनाए, जिसमें लोगों के मुफ्त में इलाज हो रहे हैं। स्कूल आफ एमिनेंस खोले और सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार किया जिसके कारण इस साल जेईई-मेन में 158 बच्चों का चयन हुआ।
मौतों में काफी हद तक कमी आई
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की पहली ऐसी सरकार है जिसने वायदे से ज्यादा काम किए हैं। 14 टोल प्लाजे बंद किए, जिससे पंजाब के लोगों के रोज 60 लाख रुपए बच रहे हैं, जबकि ये वायदे उन्होंने किए भी नहीं थे। सड़क सुरक्षा फोर्स बनाया जिसके कारण पंजाब में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में काफी हद तक कमी आई है। इसके अलावा भी कई ऐसे काम किए जिसकी गारंटी नहीं दी गई थी।
पूर्व सीएम पर भी बोला हमला
मुख्यमंत्री मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ पैसे कमाए और •ोग-विलास किए। उन्हें पंजाब के लोगों की कोई परवाह नहीं थी। दोनों ने पंजाब के लोगों के मकानों को कच्चे छोड़कर अपने लिए सुख-विलास होटल और सिसवां फार्म हाउस बनाए। वह राजनीति में पैसे कमाने और व्यापार में हिस्सा डालने के लिए नहीं आए हैं। वह लोगों के दुख-दर्द में हिस्सा लेने आए हैं।
Lok Sabha Election: क्या डर गए राहुल गांधी? रायबरेली से हां तो अमेठी को क्यों किया ना!
भाजपा-कांग्रेस और अकाली दल पर भी हमला बोला
भगवंत मान ने भाजपा-कांग्रेस और अकाली दल पर भी हमला बोला और कहा कि इन पार्टियों का मुकाबला नोटा से है। वहीं मेरा मुकाबला महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से है। वह यह लड़ाई पंजाब को रंगला पंजाब बनाने, राज्य में इंडस्ट्री लाने और यहां व्यापार बढ़ाकर पंजाब को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Election: भाजपा ने रायबरेली में राहुल के उम्मीदवारी को लेकर किया कटाक्ष, जानें क्या कहा
13 और हाथ व जुबान मिल जाएंगे
भगवंत मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह दिन रात पंजाब की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। मुझे आपके सहयोग की जरूरत है। इस बार आप के सभी 13 उम्मीदवारों को जिताएं। ये जीत कर संसद में पंजाब के लोगों की बुलंद आवाज बनेंगे। इनके जीतने से मुझे भी 13 और हाथ व जुबान मिल जाएंगे, उसके बाद वह दोगुनी रफ्तार और साहस से पंजाब के विकास के लिए काम कर सकेंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…