Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 20 क्लस्टर में बांटा यूपी, सुझाव पर बनेगा घोषणा पत्र

India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यूपी बीजेपी ने गुरुवार को चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरा खाका तैयार किया। एक फरवरी से बीजेपी के सभी मंत्री-विधायक, सांसद चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे। पार्टी के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी की 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांट दिया है।

सुझाव पर ही अपना घोषणा पत्र

एक क्लस्टर में चार-चार लोकसभा सीटें रखी गई हैं। हर क्लस्टर का जिम्मा एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री या वरिष्ठ नेता को दिया गया है। बीजेपी ने यह भी तय किया है कि अब वोटर के सुझाव के आधार पर ही अपना घोषणा पत्र (लोकसंकल्प पत्र) बनाएगी। सीएम योगी की अगुवाई में हुई इस बैठक में एक रिजार्ट में हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

बीजेपी सिखाएगी कैसे मांगें वोट

बीजेपी जल्दी ही सांसदों और विधायकों को यह सिखाएगी कि वह वोटर से कैसे वोट मांगे? इसके साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं को कैसे जनता तक सही ढंग से पहुंचाया जाए, यह भी बताया जाएगा।

साथ ही उन्हें इलेक्शन मैनेजमेंट भी भी ट्रेनिंग की जाएगी। बीजेपी यह ट्रेनिंग देने के लिए प्रफेशनल ट्रेनर की भी मदद लेगी। यह ट्रेनिंग फरवरी में वर्चुअल दी जाएगी। यूपी के सभी सांसदों और विधायकों को एक सभागार में इकट्ठा किया जाएगा। बीजेपी फरवरी से ही लोकसंकल्प पत्र (घोषणा पत्र) बनाने में जुट जाएगी। इसके लिए सभी से सुझाव मांगे गए हैं? वह लिखकर अपने सुझाव देंगे। यह सुझाव पूरे देश से इकट्ठा कर केंद्रीय कार्यालय को भेज जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी खुद इन सुझावों को देखेंगे। इसी आधार पर घोषणा पत्र बनाया जाएगा।

एक फरवरी से गांवों में डेरा

बीजेपी ने यह भी तय किया है कि सभी मंत्री, विधायक और सांसद एक फरवरी से 12 फरवरी तक गांवों में डेरा डालेंगे। पार्टी बड़े स्तर पर गांव चलो अभियान चलाने जा रही है। इसमें गांवों में एक दिन रूककर वहां चौपाल पर संवाद किया जाएगा। वहां गांव वालों से मिलकर उनकी समस्याएं समझी जाएंग़ी और उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से वह योजनाओं का लाभ पा सकते हैं। इसके साथ ही सभी पार्टी पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी।

हर रोज 15 परिवारों से संपर्क

यह पन्ना प्रमुख हर रोज 15 परिवारों से संपर्क कर उनके साथ चाय पीयेंगे। बीजेपी इसी महीने सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी और संयोजक घोषित कर देगी। इसकी सूची तैयार कर ली गई है। चुनाव से पहले पीएम मोदी की होगी तीन रैलियां बैठक में यह भी तय किया गया है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बड़ी रैलियां होंगी।

जाति का सम्मेलन भी आयोजित

यूपी बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व को सुझाव दिया है कि यह रैलियां आजमगढ़, अलीगढ़ और लखनऊ में करायी जाएं। इसके साथ यह भी तय किया गया है कि सभी विधानसभा में प्रबुद्धवर्ग के सम्मेलन आयोजित हों। साथ ही सभी विधानसभा में वहां की प्रमुख जाति का सम्मेलन भी आयोजित किया जाए। इन सम्मेलनों में भी केंद्रीय मं‌त्री और सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े

Nikita Sareen

Share
Published by
Nikita Sareen

Recent Posts

MP सरकार पर उठाए सवाल, शाजापुर गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह

India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…

2 minutes ago

सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…

18 minutes ago

जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…

25 minutes ago

‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?

Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…

31 minutes ago

Jaipur:जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा टला, ट्रक में रखे CNG में लगी आग…

सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…

31 minutes ago