India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी फेज का मतदान पूरा हो गया। नतीजे 4 जून को आने हैं। फाइनल नतीजों से पहले इंडिया न्यूज़ ने D-DYNAMICS के साथ मिलकर एग्जिट पोल कराया। इंडिया न्यूज़ और D-DYNAMICS के सटीक एग्जिट पोल में फिर से एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इंडिया न्यूज़ के एग्जिट पोल में एनडीए को लोकसभा की 543 में से 371 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडि गठबंधन को 125 सीटें जाती दिख रही हैं। अन्य के खाते में 47 सीटें मिलती रही हैं।
एनडीए की 371 सीटों में अकेली बीजेपी को बहुमत से ज्यादा 315 सीटें मिल रही हैं। वहीं, इंडि गठबंधन की 125 सीटों में कांग्रेस के खाते में 57 सीटें जाती दिख रही हैं।
इंडिया न्यूज़ की D-DYNAMICS के साथ कराए गए एग्जिट पोल में हमने लोकसभा की कुल 543 सीटों को 5 जोन- दक्षिण भारत, पूर्वी भारत, उत्तर-मध्य भारत, पश्चिमी भारत और उत्तर भारत के राज्यों की लोकसभा सीटों पर अलग-अलग सर्वे कराया।
एग्जिट पोल में दक्षिण के 6 राज्यों की कुल 130 सीटों में से एनडीए को 53, इंडि गठबंधन को 58 और अन्य के खाते में 19 सीटें जाती दिख रही हैं। पूर्वी भारत की कुल 118 लोकसभा सीटों में एनडीए के खाते में 80, इंडि के खाते में 09 और अन्य के खाते में 29 सीटें जाती दिख रही हैं।
उत्तर-मध्य भारत की की कुल 165 लोकसभा सीटों में एनडीए को 137, इंडि गठबंधन को 26 और अन्य को 02 सीटें जाती दिख रही हैं।
पश्चिम के राज्यों की कुल 104 सीटों में ए़नडीए को 84, इंडि को 18 और 02 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं। वहीं, उत्तर-पूर्वी भारत की कुल 25 लोकसभा सीटों में एनडीए के खाते में 19, इंडि गठबंधन के खाते में 03 और अन्य के खाते में भी 03 सीटें जाती दिख रही हैं. दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा के साथ ही कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्विप करती दिख रही है।
एग्जिट पोल में लाखों लोगों की राय ली गई है। इस एग्जिट पोल में 19 अप्रैल से 1 जून तक होने वाले सात चरणों में मतदान कर रहे लोगों से राय ली गई है। ये सिर्फ एग्जिट पोल है जिसमें वोटर्स की राय भर शामिल की गई है। इस एग्जिट पोल को किसी भी प्रकार से चुनावी नतीजा न समझा जाए। 4 जून को जो नतीजा आएगा वही जनता का सर्वोपरि फैसला होगा। एग्जिट पोल में दिखाए गए आकंड़े नतीजों से अलग हो सकते हैं।
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…