होम / Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की खत्म हुई नाराजगी? इन पांच सीटों पर बनी बात

Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की खत्म हुई नाराजगी? इन पांच सीटों पर बनी बात

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 14, 2024, 10:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों 2024 को लेकर बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच सीटों पर बात बनी है।

सूत्रों की माने तो चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। पांच सीटें हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया हैं। वहीं राम विलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा को राज्यपाल पद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read: अहमदनगर बना ‘अहिल्यानगर’, महाराष्ट्र कैबिनेट ने दी मंजूरी

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।” हालांकि उन्होंने अभी गठबंधन में कितने सीट किसे मिले हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

Also Read: दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, इस मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज

बता दें कि बिहार में पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर सीट को लेकर पेंच फसा है। दोनों इस सीट पर दावा करते नजर आते हैं। चिराग पासवान अभी जमुई से सांसद हैं। वहीं पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट से सांसद हैं। चिराग हाजीपुर के हकदार खुद को मानते हैं। क्योंकि उनके पिता इसी सीट से चुनाव लड़ते थें।

Also Read: वाराणसी MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सुनाई सजा, आजीवन कारावास के साथ लगा ये जुर्माना

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.