India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: कुछ राजनीतिक दलों ने अभी भी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। जिन सीटों की घोषणा हुई थी वहां के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। इस बीच नामांकन प्रक्रिया में विवाद भी शुरू हो गया। कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के नामांकन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
प्रस्तावक न होने के कारण गठबंधन सहयोगी सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी नाराज होकर नामांकन जुलूस छोड़कर चले गये। इस पर आलोक मिश्रा ने अमिताभ को फोन करके बुलाया, जिसके बाद नामांकन हो सका।
दरअसल, मंगलवार का दिन कानपुर लोकसभा सीट के लिए अहम दिन था। इस दिन बसपा और गठबंधन प्रत्याशियों ने अकबरपुर से और कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों ने कानपुर सीट से भी नामांकन दाखिल किया। कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा का नामांकन जुलूस निकला, जिसमें सपा और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Amit Shah: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा ममता दीदी की हिम्मत नहीं…Indianews
रास्ते में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को पता चला कि उनका नाम प्रस्तावक में नहीं है तो वह जुलूस छोड़कर चले गये। जब ये बात आलोक मिश्रा को पता चली तो उन्होंने अमिताभ को फोन किया और वापस आने के लिए मना लिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘अमिताभ, अगर आप वापस नहीं आए तो मैं नामांकन नहीं भरूंगा।’
इसके बाद अमिताभ वापस आकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने 5 से ज्यादा लोगों को अंदर जाने से मना कर दिया और यहां तक कि अमिताभ बाजपेयी को भी बाहर ही रोक दिया। इसके बाद आलोक नाराज हो गये और वहीं सड़क पर बैठ गये। इसके बाद किसी तरह आलोक मिश्रा अमिताभ को अंदर ले गए और उनका नामांकन कराया। हालांकि जब आलोक मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी बातों से इनकार करते हुए कहा कि अमिताभ राजा राम पाल की बारात में गए थे और थक जाने के कारण वह खुद सड़क पर बैठ गए थे।
कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने की साजिश को मुद्दा बनाया, बीजेपी के अब 400 पार के नारे से तौबा
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…