लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में बीते 50 दिनों में नौवीं बार बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र में रैली को संबोधित किया। पाटलिपुत्र के बिक्रम स्थित कृषि भवन में बीजेपी की रैली का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उम्मीदवार बीजेपी नेता रामकृपाल यादव की जीत के लिए लोगों से वोट करने की अपील करते हुए लालू यादव और कांग्रेस को जमकर कोसा। मनेर के लड्डू की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि चार जून के लिए इसे तैयार रखिएगा, जरूरत पड़ेगी। पाटलिपुत्र की सीट पर रामकृपाल यादव के खिलाफ महागठबंधन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती को उतारा है। जनसभा को बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया। इस सीट पर अंतिम सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।
एक बार फिर NDA सरकार- पीएम मोदी
देश में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का विश्वास दिलाते हुए पीएम मोदी ने बिहार भाजपा के भीष्म पिताहम कहे जाने वाले स्व कैलाशपति मिश्र को याद किया। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र की भूमि उनकी विरासत है। वहीं भीड़ की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि लग रहा है कि आप लोग मनेर का लड्डू खा कर आए हो। मनेर का लड्डू मशहूर तो है ही, इसमें ताकत भी बहुत है। आप लोग मनेर का लड्डू 4 जून के लिए तैयार रखिएगा जब चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। एग्जिट चालू हो गया है। जब इंडी गठबंधन वाले सोते-जागते, उठते-बैठते एनडीए को गाली देना शुरू कर दें तो समझ लीजिए कि हमारी सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। देश में 4 जून को देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।