India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: भारत में सबसे बड़े चुनाव का सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। 5 फेज के चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो वहीं, आगामी 2 चरण के चुनाव के लिए सभी दल अपना-अपना जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं। ऐसे समय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम लोगों से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। मेट्रो में यात्रा करते हुए राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी और वो वायरल तस्वीर।
रियल टाइम में होगा अब Youtube Videos का अनुवाद, Microsoft लाया बेहतरीन फीचर-Indianews
राहुल गांधी मेट्रो में कर रहे यात्रा
राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए आम लोगों से बातचीत की और लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। आपके बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली मेट्रो से मंगोलपुरी में होने वाली रैली के लिए जा रहे थे। उनके साथ में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी यात्रा कर रहे थे। आपको बता दें कि दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है। इसके लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज 23 तारीख को है।
Lok Sabha Election: 4 जून तय करेगा भजनलाल-राजे का भविष्य, प्रदेश की राजनीति में भी बदलाव तय
चुनाव प्रचार में शामिल कन्हैया कुमार
दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं। इन सभी सीटों पर एक साथ 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। सभी सीटों के परिणाम एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ INDI अलायंस के तहत चुनाव लड़ रही हैं।