India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ ही दिन पहले राजनीतिक जगत में हर जगह खेला हो रहा है। कई राजनीतिक दलों के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का रुख कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस समेत कई बड़े दलों के नेता शामिल हैं। इसी बीच कई दिनों से अटकलें आ रही हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के साथ रविवार (18 फरवरी) शाम 5 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
वहीं आज बीजेपी की बैठक भी हो होनी है। इसी बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि, जब पत्रकारों ने कमलनाथ से बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं पहले आपको बताऊंगा।
वहीं, नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस हटा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नकुलनाथ के परिचय में अब सिर्फ इतना लिखा है कि वह छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से सांसद हैं। नकुलनाथ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। कमल नाथ इससे पहले नौ बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नकुल नाथ ने कांग्रेस की प्रतीक्षा किए बिना खुद को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। जहां से उन्होंने 2019 में चुनाव जीता था।
कांग्रेस सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “इस बार भी, मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार बनूंगा। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि कमल नाथ या नकुल नाथ चुनाव लड़ेंगे, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमल नाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं चुनाव लड़ूंगा।”
वहीं इंदौर में कमलनाथ के खास समर्थक और एमपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने अपने नेता कमल नाथ को फॉलो करते हुए सोशल मीडिया पर अपना परिचय बदल दिया है, लेकिन फिलहाल कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं। अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।
सूत्रों ने बताया है कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कमल नाथ बीजेपी में शामिल होंगे या कांग्रेस छोड़ने पर ही रुकेंगे। हालाँकि, नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट मिलने की संभावना है और उनके पार्टी में शामिल होने की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है।
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…