India News(इंडिया न्यूज),  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। चुनाव को लेकर तैयारी चरम पर है। सभी पार्टियों द्वारा लगातार सभाएं और रैलियां की जा रही है। सभी उम्मीदवार जनता को अपना चुनाव चिन्ह याद करवाने में लगे हैं। इसी बीच तमिलनाडु की रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर कुछ अगब-गजब देखने को मिला। रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर एक ही नाम के 5 उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं। जिसकी वजह से लोगों में काफी कंफ्यूजन भी हो सकता है।

  • उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर भी खींचतानी
  • मतदाताओं में भ्रम पैदा हो सकता है

पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम निर्दलीय लड़ेगे चुनाव

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam) रामनाथपुरम सीट पर निर्दलीय रुप से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले हैं। इनके अलावा अन्य चार उम्मीदवार भी इसी नाम से इसी सीट पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

  • रामनाथपुरम जिले के वलंधरवई के ओइयाराम के बेटे ओ पन्नीरसेल्वम
  • मदुरै जिले के वागाइकुलम के ओचा थेवर के बेटे ओ. पन्नीरसेल्वम
  • सोलाई अलागुपुरम के ओय्या थेवर के बेटे ओ. पन्नीरसेल्वम
  • मदुरै जिले के मेकिलारपुरम के ओचप्पन के बेटे ओ. पन्नीरसेल्वम का नाम शामिल है।

बिहार में इंडि गठबंधन में बढ़ी टकरार, बीमा भारती राजद की टिकट पर पूर्णिया से करेंगी नामांकन

चुनाव चिन्ह पर भी खींचातानी

इतना ही नहीं इन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर भी खींचतानी शुरु हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने चुनाव आयोग से अंगूर, कटहल या बाल्टी में से किसी एक को चिन्ह बनाने की अपील की थी। अब यहां भी एक ही नाम वाले दो और उम्मीदवारों ने इनही चुनाव चिन्हों की मांग की है। इस मामले के सामने आने के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि अगर इन सभी उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो मतदाताओं में भ्रम पैदा हो सकता है।