India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections 2024:  समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी समाजपार्टी की ओर से 16 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और झटका, 40 साल का रिश्ता तोड़ इस नेता ने थामा भाजपा का दामन

कहां किसे उतारा

लिस्ट के मुताबिक आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और  गोंडा से श्रेया वर्मा को मैदान में उतारा गया है। जारी की गई लिस्ट के बाद बसपा और कांग्रेस में खलबली तेजी हो गई है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के राम मंदिर आमंत्रण आरोप पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया, नेता को बताया झूठों का राजा

कांग्रेस और बसपा में खलबली

बता दें कि कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थें। जिसके बाद यह लिस्ट की घोषणा की गई है। वहीं इस लिस्ट के ऐलान के साथ यह भी साफ हो गया है कि जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल और सपा एक साथ चुनाव नहीं लड़ेगी। सोशल मीडिया पर इस लिस्ट को शेयर करते हुए पार्टी की ओर से लिखा गया कि होगा पीडीए के नाम- अबकी एकजुट मतदान।

ये भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी का संबोधन, योगी सरकार का किया सराहना