India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है। इंडिया गठबंधन का सुझाव देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस गठबंधन से अलग होते दिख रहे हैं। पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद बिहार में बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है।
बीजेपी से अलग होकर भगवा पार्टी पर हजार बयान देने वाले सीएम कुमार के सुर बदले नजर आ रहे हैं। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। जिसके बाद से सुशासन बाबू के एनडीए में वापसी की अटकलें तेज हो गई है। बता दें कि इन सबह के बीच सीएम कुमार के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वहीं पार्टी के सभी विधायकों को बिहार की राजधानी पटना में बुलाया गया है।
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” वही है जो दावा करता है समाजवादी नेता का, जिसकी विचारधारा हवाओं की तरह बदलती है।” इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि खीझ जाहिर करने से क्या होगा, जब कोई अपने लायक ही नहीं, कानून के राज को कौन टाल सकता है, जब खुद की ही नियत में खोट हो।
Also Read:
How to Reduce Fatty Liver: मौजूदा दौर में तमाम लोग फैटी लिवर के शिकार हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। जानकारी…
Mistakes Having Piles: शौच करते समय अत्यधिक बल लगाना और लंबे समय तक शौचालय में…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है, और…