एक ही फ्लाइट में सवार दोनों नेता
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होने के लिए 11 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे। जीतनराम मांझी 12 बजे गया से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। अभी ताजा अपडेट सामने आया है कि नीतीश कुमार की फ्लाइट से ही तेजस्वी भी दिल्ली जा रहे हैं। दोनों की 10.40 की फ्लाइट है। अब देखना रह गया है कि बैठक के बाद क्या अपडेट जारी किए जाते हैं क्योंकि इंडी गठबंधन पूरे फॉर्म हैं कि वह नेताओं के साथ गठबंधन बनाए और सत्ता पर आए। लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है? इस बार का चुनावी हाल सबको बेहाल कर गया क्योंकि जहां से बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीद थी वहीं उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
NDA की बैठक आज
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे भी दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे। वह सुबह 11 बजे मुम्बई से रवाना होंगे।अजित पवार गुट से प्रफुल पटेल NDA की बैठक में शामिल होंगे। नितिन गडकरी सुबह नागपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। नारायण राणे भी बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं। इस बैठक में बहुत अहम फैसले लिए जाएंगे, नतीजों को लेकर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
INDIA की बैठक आज
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे आज INDIA की बैठक में दिल्ली नहीं जायेंगे। उद्धव ठाकरे की जगह संजय राउत बैठक में शामिल होंगे। आज मातोश्री पर उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साथ में सुप्रिया सुले भी हैं। डीएमके के प्रमुख स्टालिन भी दिल्ली आ रहे हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव कुछ ही समय में एनडीए का हिस्सा बनते नजर आ सकते हैं और ऐसे में इंडी को झटका मिल सकता है।