India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Results: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर विजयी घोषित किया गया है। इसी के साथ बहुत सो लोगों ने अभी तक पीएम मोदी को बधाईयां दी है और निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की है। इस बीच अमेरिका की तरफ से भी पीएम मोदी को बधाईयां दी गई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि ‘‘अमेरिका की ओर से, हम भारत सरकार और वहां के मतदाताओं को इतने बड़े चुनाव का आयोजन सफलतापूर्वक करने और उसका हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, कि ‘‘मैं चुनाव जीतने और हारने वालों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा जैसा कि दुनियाभर में किया जाता है। हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा, जहां भारत के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले और अपने अधिकारों का फायदा उठाया और संविधान के हित में कार्य किया।
Delhi: दिल्ली के लाजपत नगर के Eye Hospital में लगी भीषण आग-Indianews
मैथ्यू मिलर ने अमेरिका सहित पश्चिमी देशों द्वारा भारत के चुनावों में दखल को लेकर तमाम खबरों का भी खंडन किया। वहीं, अमेरिका में भारत-केंद्रित व्यापार एवं व्यवसाय समूह ‘द बोर्ड ऑफ अमेरिका-भारत स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने मंगलवार को कहा, कि ‘‘हमारी संस्था एनडीए को 2024 के आम चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देती है।’’ एक बयान में, यूएसआईएसपीएफ बोर्ड ने देश के ‘‘गौरवशाली लोकतांत्रिक इतिहास’’ में एक और नया अध्याय जोड़ने के लिए भारत के नागरिकों को भी बधाई दी और किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया।
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Vivah: रामनगरी राम बरात की तैयारी में लीन है। रामबरात…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार को बहुत जल्द एक और फोरलेन सड़क मिलने जा रहा…