India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम इस बार सभी को चौंका दिया चाहे वह बीजेपी के लिए हो या इंडी गठबंधन के लिए। लगभग सभी को लगा था कि पीएम मोदी बहुमत से दोबारा आएंगे लेकिन इस बार बीजेपी को भी झटका लगता नजर आया है। इस बीच टीएमसी लीडर ममता बनर्जी का बयान सामने आया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
ममता बनर्जी ने साधा निशाना
पीएम मोदी पर तंज सकते हुए टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, कि “मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने विश्वसनीयता खो दी है, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार वे 400 सीटें पार करेंगे।”
राम मंदिर के बावजूद अयोध्या में हारे- ममता
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, कि”…इतने अत्याचार करने, इतना पैसा खर्च करने के बाद भी, मोदी जी और अमित शाह के इस अहंकार के कारण भारत जीत गया और मोदी हार गए। वे अयोध्या में भी हार गए और अयोध्या के नतीजों ने सभी को हैरान करके रख दिया। यूपी में बीजेपी को वाकई बड़ा झटका मिला है और विपक्ष को एक मौका।