India News (इंडिया न्यूज), Karpoori Thakur: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समापन होते ही अगले दिन मोदी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान कर सियासी दांव खेला है। बता दें कि यह निर्णय कर्पूरी ठाकुर की जयंती के 100 साल पूरा होने के ठीक एक दिन पहले लिया गया। बीजेपी सरकार के इस फैसले से विपक्ष बौखला गई है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाज कर बिहार की राजनीति में बड़ी लकीर खींच दी है।
वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जातीय जगनणना और आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर देश की राजनीति में चेहरा उपर करने के कवायद में लगे थे। बिहार की राजनीति का गेम चेंजर कहा जाने वाला नीतीश इन दो मुद्दों के बलबूते राम मंदिर के माहौल को काउंटर करने की फिराक में जुटे थे। लेकिन मोदी सरकार की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजे जाने के फैसलों से बिहार में महागठबंधन को मुश्किलों में डाल दिया है।
इस पर महागठबंधन के नेता और सपा का अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय’ के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है।
इस तरह की प्रतिक्रियाओं से कहीं न कहीं लगता है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजे जाने को लेकर सियासी हलचल मच गया है। पहले राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर विपक्ष ने जातिगत भेदभाव के बयानबाजी की। अब जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा होने पर बौखला गई है। वहीं, बीजेपी खुद को वोटों का असली हकदार बता दिया। इस तरह बीजेपी ने एक फैसले से दो शिकार किए हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…