India News (इंडिया न्यूज), अजय त्रिवेदी, लखनऊ: छिटपुट झड़पों, मत डालने से रोकने के आरोपों और राजनैतिक दलों के आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ।मौसम में सुधार और गरमी में मामूली कमी के चलते पहले के तीन चरणों के मुकाबले इस बार के मतदान में जरूर वृद्धि देखी गयी।शाम पांच बजे तक ही खीरी, धौरहरा, सीतापुर और कन्नौज में मतदान 60 फीसदी या इससे अधिक हो चुका था। अंतिम आकड़े आने तक मतदान में और भी अधिक वृद्धि की उम्मीद है।
चौथे चरण में कन्नौज, फर्रुखाबाद, खीरी सहित कई लोकसभा सीटों पर हंगामे, पुलिस के साथ झड़प की खबरे आयीं। कन्नौज में समाजवादी पार्टी मुखिया खुद चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने सुबह ही मतदान में धांधली का आरोप लगा दिया था। दोपहर बाद भाजपा ने भी कन्नौज में सपा के कार्यकर्त्ताओं के बूथों पर कब्जा करने और पीठासीन अधिकारियों का उनका साथ देने का आरोप लगाया।
हालांकि चुनाव आयोग ने कन्नौज में किसी तरह की धांधली की खबरों को असत्य करार दिया। खीरी में महिला मतदाता ने वोट किसी और को और वीवीपैट में किसी और की पर्ची दिखने का रोप लगातेहुए हंगामा किया।बाद में जिला प्रशासन ने महिला के ही हवाले से इसे भी गलत बताया।फर्रुखाबाद में गांव वालों ने अधिकारियों व पुलिस पर मतदान से रोके जाने का आरोप लगातेहुए हंगामा किया।कन्नौज में मतदान में गड़बड़ियों की सूचना मिलने पर अखिलेश यादव वहां लखनऊ से पहुंच गए और बूथों का दौरा किया।कानपुर में पत्नी को रोके जाने को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष की पुलिस से कहासुनी हुयी।
उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 फीसदी मतदान हो चुका था। इनमें अकबरपुर में 55.22, बहराइच 55.97 फीसदी, धौरहरा 62.72 में फीसदी, इटावा 54.35 फीसदी, फर्रुखाबाद 56.93 फीसदी और हरदोई में 55.73 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं कन्नौज में 59.05 फीसदी, कानपुर में 50.91 फीसदी, खीरी में 62.75 फीसदी, मिश्रिख 54.37 फीसदी, शाहजहांपुर 51.52 फीसदी, सीतापुर में 60.90 फीसदी और उन्नाव में 53.97 फीसदी मतदान हुआ।
Lok Sabha Election: पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर…,बिहार में पड़ोसी देश पर गरजे पीएम मोदी
सोमवार को प्रदेश में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। उसके साथ ही उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ। इस चरण की 13 लोकसभा सीटों में से पांच शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, इटावा और बहराइच अनुसूचित जाति के आरक्षित थीं।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…