India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Result 2024: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर बड़ा खेल हो गया है। पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच चल रहे चुनावी रण में तीसरे उम्मीदवार राजा राम सिंह ने बाजी मार ली। दरअसल, कयास लगाया जा रहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह या फिर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा जीत सकते थे। लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में सीपीआई-एमएल के राजा राम सिंह ने बाजी मार ली। अब कहा जा रहा है कि पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगाड़ दिया।
बता दें कि, पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के वोटों में ज्यादा अंतर नहीं है। शाम करीब 5 बजे तक पवन सिंह को 263360 वोट मिल चुके थे, जबकि उपेंद्र कुशवाहा को 247641 वोट मिले थे। फाइनल रिजल्ट के बाद यह आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है। राजा राम सिंह को पहले स्थान पर 368662 वोट मिले हैं। औपचारिक घोषणा के बाद फाइनल रिजल्ट के आंकड़ों में कुछ संख्या और बढ़ सकती है। दरअसल, एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा जीत को लेकर आश्वस्त थे, कि हर हाल में उनकी जीत होगी। कई सभाओं में उन्होंने पवन सिंह पर हमला करते हुए कहा था कि पावर स्टार सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में ही दिखाई देते हैं। अब आखिरकार मंगलवार को आए नतीजों के बाद उनके दावे गलत साबित हुए. उनके दावे फेल हो गए।
बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था। हालांकि, पवन सिंह द्वारा बंगाल को लेकर गाए गए एक गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया और उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें कहीं और से टिकट देगी। जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने घोषणा की कि वे काराकाट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी में रहते हुए पवन सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। जब उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी तो बीजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब पवन सिंह हार गए और एनडीए उम्मीदवार भी हार गए. पवन सिंह डूब गए…कुशवाहा भी डूब गए।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…