India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों और नेताओं की तैयारी शुरु हो गई है। सभी पार्टियां जनता को साधने के लिए लगातार यात्राएं और जनसभा करने में जुटे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जुटे हैं। हालांकि यात्रा के दौरान हाल में दिए गए यूपी के युवाओं पर बयान उनपर भारी पड़ने लगा है। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिना नाम लिए प्रतिक्रिया दी है।
Also Read: अब कांग्रेस ममता बनर्जी के साथ बनाएंगी सीट शेयरिंग में सहमती? बातचीत शुरु
पीएम मोदी ने कहा कि “अब उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है, तो कांग्रेस परिवार के ‘युवराज’ ने कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के युवा नशेड़ी हैं। यह कौन सी भाषा है?” पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन द्वारा युवाओं के इस अपमान को कोई नहीं भूलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि “एक राजवंश से संबंध रखने वाले व्यक्ति को हमेशा आम युवा शक्ति से खतरा होता है। इन्हें वही लोग पसंद आते हैं जो हमेशा इनकी तारीफ करते हैं। अब उनके पास राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश को पसंद न करने का एक और कारण है। उन्हें काशी और अयोध्या का नया स्वरूप पसंद नहीं है। मुझे नहीं पता था कि कांग्रेस को भगवान राम से इतनी नफरत है। वे अपने परिवार और वोट बैंक से परे कुछ भी नहीं देख या सोच सकते हैं।”
Also Read:एयर फोर्स का विंग कमांडर बना घूम रहा था शख्स, 5 फेक ID कार्ड के साथ पुलिस ने दबोचा
इंडिया ब्लॉक पर पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि वे हर चुनाव से पहले एक साथ आते हैं और फिर ‘निल बटे सन्नाटा’ मिलने के बाद एक-दूसरे को गाली देते हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि इस बार उन्हें अपनी जमापूंजी बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी ने भी एनडीए को सभी सीटें देने का फैसला किया है।
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अमेठी की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि “आपके (देश के युवाओं) पास कोई काम नहीं है। आप केवल रोजगार मांगने वाले पोस्टर लहरा रहे हैं (उन्होंने ऐसा ही एक पोस्टर अपने पास खड़े एक कार्यकर्ता द्वारा पकड़ा हुआ दिखाया)। मैंने वाराणसी में देखा कि युवा नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े हुए थे। यह क्या यूपी का भविष्य है शराब पीना और रात में सड़क पर नाचना। दूसरी तरफ राम मंदिर है। आपको वहां अंबानी, अडानी तो दिखेंगे लेकिन पिछड़ा नहीं, दलित नहीं। क्यों? क्योंकि वह आपकी जगह नहीं है। आपकी जगह-जगह लोग सड़क पर नौकरियों की भीख मांग रहे हैं। उनका काम पैसे गिनना है।”
Also Read: अब आप भी उठा सकते हैं सैमसंग के लेटेस्ट फीचर गैलेक्सी एआई का मजा, जानिए कैसे
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…