India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण जारी है। हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक उत्तरप्रदेश के अमेठी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं। जिले के मतदाताओं में मिश्रित राय है कि राहुल गांधी भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अपनी पुरानी सीट पर लौट सकते हैं।
लोगों के बीच चर्चा
वहां के कुछ मतदाताओं का कहना है कि काफी हद तक संभव है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेगें। वहीं कुछ मतदाताओं का कहना है कि पार्टी का जो भी निर्णय है उसे मतदाताओं के सामने रखना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस सीट से उनके पिता की भावनाएं जुड़ी है। इसलिए उन्हें स्मृति ईरानी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरना चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने यहां तक दावा कर दिया है कि अगर वह इस सीट से उतरते हैं तो वह भारी अंतर से जीतने वाले हैं। यहां की जनता कांग्रेस पार्टी के फाइनल डिसीजन देने का बेसर्बी से इंतजार कर रही है।
इन नामों पर चर्चा
बता दें कि इस सीट पर राहुल गांधी के अलावा भी कई लोगों का नाम आ चुका है। जिसमें राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम शामिल है। उन्होंने खुद पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की थी कि वो अमेठी से चुनाव लड़ने वाले हैं। हालांकि अभी पार्टी की ओर से कोई भी आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है।