India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। इससे राजनीति और भी गरमा गई है। नीतीश कुमार के पार्टी बदलने को लेकर रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर तंज कसा है। रोहिणी ने शायराना अंदाज में लिखा है- वही है जो दावा करता है समाजवादी नेता का, जिसकी विचारधारा हवाओं की तरह बदलती है।

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा है- खीझ जाहिर करने से क्या होगा, जब कोई अपने लायक ही नहीं, कानून के राज को कौन टाल सकता है, जब खुद की ही नियत में खोट हो। रोहिणी आचार्य ने तीखा व्यंग्य पोस्ट किया। इसके बाद रोहिणी ने जो लिखा वह और भी सशक्त शब्द है। लालू की बेटी ने एक्स पर लिखा- अक्सर कुछ लोग अपनी कमियां नहीं देख पाते, लेकिन दूसरों पर कीचड़ उछालने की कोशिश में लगे रहते हैं।

नीतीश ने परिवारवाद पर बोला था हमला

एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में राजनीति में भाई-भतीजावाद पर तीखा हमला बोला था। नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के राजनीतिक जीवन और उनकी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का हवाला देते हुए कहा था कि आज कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं जबकि कर्पूरी ठाकुर ने कभी ऐसा नहीं किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम उनके रास्ते पर चलने वाले लोग हैं।

राज्य हित में तत्पर रहुंगा- नीतीश

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने अपने दूसरे पोस्ट में उनका नाम लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने उनकी एक मांग तो मान ली है, अब उन्हें दूसरी मांग भी मान लेनी चाहिए। वहीं उनकी दूसरी मांग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि राज्य के हित में जो भी होगा वो वो करते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-