लोकसभा चुनाव 2024

लालू के दोनों बेटियों को मिला पसंदीदा सीट से टिकट, RJD ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची

India News (इंडिया न्यूज), RJD Candidates List: लोकसभा चुनाव को देखते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार में अपनी उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। इस सूची में कुल 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किया गया है। इस सूची में लालू यादव की दोनों बेटियों का नाम भी शामिल है जो लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसमें सारण से रोहिणी आचार्य और पाटलिपुत्र से मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा बीमा भारती को भी आधिकारिक तौर पर पूर्णिया से उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीजेपी ने सारण से राजीव प्रताप रूडी को टिकट दिया है। बीजेपी ने रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। राज्य में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। राजद सबसे ज्यादा 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं। लेफ्ट पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, मुकेश सहनी के साथ आने के बाद राजद ने उनकी पार्टी को 3 सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी दी हैं।

RJD खाते से किसे कहां मिला टिकट?

RJD Candidates List.

बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान

बिहार की 40 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई की सीटें शामिल हैं। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर की सीटें शामिल हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 15 सीटों पर चुनाव होंगे। इस दौरान झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी। चौथे चरण (13 मई) में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी। पांचवें चरण (20 मई) में सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी। छठे चरण (25 मई) में वाल्मिकीनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी। जबकि सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी।

 Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

58 minutes ago