India News (इंडिया न्यूज), Janta Dal United: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की खबर आ रही थी। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा कि तरह-तरह के जोड़-तोड़ और झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद लगातार तीसरी बार चुनाव हारने के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। साथ ही पार्टी की ओर से आज जारी एक प्रेस बयान में रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में झूठा प्रचार उनकी हताशा का नतीजा है। उन्हें पता होना चाहिए कि एनडीए की एकता चट्टान की तरह मजबूत है।

एनडीए को नहीं छोड़ेगा जदयू

बता दें कि, लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को जनता की जीत बताते हुए रंजन ने आगे कहा कि यह लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि वंशवादी और अवसरवादी दलों और लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के बीच एक राजनीतिक लड़ाई है। इस बयान में कहा गया है कि एक तरफ अपने परिवार का वर्चस्व कायम रखने की चाहत रखने वाले लोग थे, तो दूसरी तरफ नमो-नीतीश जैसे नेता थे, जिन्हें देश के हितों की चिंता थी। भले ही हमारी सीटें थोड़ी कम हुई हों, लेकिन लगातार तीसरी बार वंशवादी दलों को हराकर जनता ने दिखा दिया है कि वंशवाद के दिन अब लद गए हैं। जनता लोकतंत्र और विकास के साथ खड़ी है।

Lok Sabha Results: NDA-INDIA ब्लॉक के अलावा 17 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव, जानें कौन-कौन लिस्ट में शामिल -IndiaNews

विपक्ष पर साधा निशाना

दरअसल, एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश के विकास में तेजी आने का दावा करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार में शामिल सभी दल देश और जनता के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सभी का एकमात्र उद्देश्य जनता का विकास है। इसलिए सभी दलों के सहयोग से एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इस बार कई नए कीर्तिमान बनेंगे और कई पुराने टूटेंगे।

Prime Minister: भारत के प्रधानमंत्री की शपथ क्या है, कौन दिलाता है प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ? -IndiaNews