India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई) को यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह साल 2014 और 2019 में यहां से सांसद चुने गए थे। पीएम मोदी के नामांकन को लेकर भजपा भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए बीजेपी की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। वहीं पीएम मोदी के नामांकन में करीब एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके साथ बीजेपी और एनडीए के कई नेता भी नामांकन में शामिल होंगे।
बता दें कि पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं।साथ ही हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। साथ ही लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, एसबीएसपी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जीतन राम मांझी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार (13 मई) को छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, दरअसल पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी सीट पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…