India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। 19 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होना है। वहीं 1 जून को आखिरी चरण मतदान होना है। सभी पार्टियों की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। मतदाताओं को साधने के लिए लगातार रैली और सभाएं की जा रही है। वहीं अब मतदाताओं की बारी है वोट देकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधी का चुनाव करें।

चुनावी मौसम में इंडिया न्यूज ने तमिलनाडु की जनता से कुछ सवाल के माध्यम से वहां की लहर को समझने की कोशिश की है।  जिसका परिणाम कुछ इस प्रकार है।

Election Commission: कांग्रेस पार्टी के इस नेता को मिला शो कॉज नोटिस, हेमा मालिनी पर दिया था विवादस्पद बयान

  1. लोकसभा चुनाव में आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
  • बेरोजगारी-37%
  • विकास-25%
  • महंगाई-7%
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान-19%
  • इनमें से कोई नहीं-12%
2. लोकसभा चुनाव में आप वोट किस आधार पर देंगे?
  • काम-काज-34%
  • पार्टी-46%
  • उम्मीदवार-16%
  • धर्म-जाती-1%
  • इनमें से कोई नहीं-3%
3. लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर कितना काम करेगा?
  • बहुत ज्यादा-21%
  • ज्यादा-26%
  • बिल्कुल नहीं-29%
  • थोड़ा-19%
  • कह नहीं सकते-5%
4. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है?
  • बहुत अच्छा-26%
  • अच्छा-22%
  • ख़राब-36%
  • कह नहीं सकतें-16%

5. आपके लिहाज़ से 2024 लोकसभा चुनावों में किसकी सरकार बनेगी?

  • भाजपा और सहयोगी दल-31%
  • कांग्रेस और सहयोगी दल-54%
  • क्षेत्रिय दल-10%
  • कह नहीं सकतें-5%