India News (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के टिकट रद्द कर दिए हैं। अब सभी उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं। हर कोई अपने क्षेत्र के वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच कई नेता ऐसे भी हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

उम्मीदवार बना नाई

ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के रामेश्‍वरम से आया है। रामेश्‍वरम के रामनाथपुरम से निर्दलीय प्रत्‍याशी परीराजन चुनाव प्रचार के दिन अलग अंदाज में नजर आए। वोट पाने की उम्मीद में उम्मीदवार तरह-तरह से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां वह चुनाव प्रचार के दौरान एक दिन के लिए नाई बन गये। प्रत्याशी ने खुद को नाई बताकर लोगों की हजामत बनाई और वोट देने की अपील की।

Viral News: टाइटैनिक का 112 साल पुराना मेनू वायरल, लोगों ने क्या दिया रिएक्शन?