India News (इंडिया न्यूज),MP Gehu Kharidi 2025: MP में 1 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सरकार शुरू करने जा रही है। इस साल सरकार ने गेहूं की एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो पिछले साल से 150 रुपये ज्यादा है। सरकार को इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। केंद्रो को निर्देश दिए गए कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के गेहूं उपार्जन की अवधि के दौरान उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं खरीदी का कार्य 1 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा जो 18 अप्रैल तक चलेगा।

गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया

आपको बता दें कि वहीं शेष संभागों में 17 मार्च से 5 मई 2025 तक गेहूं खरीदी का कार्य उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। अभी तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। यह निर्देश भी दिए गए है कि उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाएं जाएं तथा पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि का पर्याप्त प्रबंध करें।

निर्देश दिए गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने निर्देश दिये कि समिति स्तर पर पर्याप्त बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण तथा किसानों की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें। तक गेहूं खरीदी का कार्य उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। वही केंद्रों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है।