India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर में शुक्रवार को सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन पर 1 भव्य रथयात्रा (रथावर्तन) निकाली गई, जिसमें पूरे देशभर से आए 108 रथों ने हिस्सा लिया। बिहार, गुजरात, UP और अन्य राज्यों से आए इन रथों ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। बता दें कि यात्रा में 2 रथ सोने के, 2 रजत के, और 35 से ज्यादा रथ सोने-चांदी, अन्य धातुओं और बहुमूल्य लकड़ियों से बनाए गए थे। यह संभवतः पहली बार हुआ कि इतने बड़े पैमाने पर विभिन्न राज्यों से इतने सारे रथ एक ही शहर में एकत्रित हुए, आयोजन ऐतिहासिक बना।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भव्य यात्रा विजय नगर स्थित बिजनेस पार्क आईडीए ग्राउंड से शुरू हुई। यात्रा के समय बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को देखने आए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी इस यात्रा का गवाह बनने के लिए मौजूद थी।
आपको बता दें कि यात्रा बिजनेस पार्क आईडीए ग्राउंड से शुरु होकर एलआईजी चौराहा और पाटनीपुरा चौराहे तक पहुंची। इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल लोग पारंपरिक परिधान और देशभक्ति की भावना में लीन दिखे। पारंपरिक भारतीय पोशाकों में सजे हुए श्रद्धालुओं ने यात्रा को 1 रंग-बिरंगी छटा प्रदान की। इसके साथ ही, आदिवासी परिधान में मौजूद लोगों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे यात्रा में सांस्कृतिक विविधता भी झलकी। रथयात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन में अपना योगदान दिया और यात्रा के उल्लास को भी बढ़ाया।
नई औद्योगिक नीति से युवाओं को रोजगार, हर महीने मिलेगा 15,000 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता
India News (इंडिया न्यूज), Arrah Crime: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में…
मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि वे विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के…
Signs Of Fatty Liver: फैटी लिवर एक खतरनाक स्थिति बन सकती है, लेकिन इसे शुरुआती…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज), UP winter session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे…
इस महीने की शुरुआत में, ज़ेलेंस्की ने पेरिस में ट्रंप से मुलाकात की, जबकि राष्ट्रपति-चुनाव…