India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1 छात्र ने कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि उसने कड़ी मेहनत के बल पर अनूठा ड्रोन बनाने में सफलता हासिल की। ड्रोन को एक व्यक्ति बैठकर उड़ सकता है। फोर्ट में स्थित सिंधिया स्कूल के मेघावी छात्र का नाम मेधांश त्रिवेदी है। मेधांश ड्रोन का सफल परीक्षण कर लिया है। होनहार छात्र को सफलता 3 महीने की मशक्कत के बाद मिली। ड्रोन को तैयार करने में करीब साढे़ 3 लाख रुपये का खर्च आया है।
सफल हुआ
आपको बता दें कि मेधांश ने अनूठे ड्रोन को एमएलडीटी 1 नाम दिया है। होनहार छात्र ने कहा कि चीन के ड्रोन देखकर मन मे भी कुछ अलग करने का विचार आया। शिक्षक मनोज मिश्रा ने विचार को मूर्त रूप देने में छात्र को काफी प्रोत्साहित भी किया। मेधांश ने कहा कि तकनीकी रूप से भी टीचर ने सहायता की। छात्र का सपना अब एयर टैक्सी कंपनी शुरू करने का है। उसने लोगों के लिए काफी सस्ता हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराने की मंशा जताई है। ड्रोन बनाने के दौरान कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। आखिरकार टीचर और परिवार की सहायता से छात्र सपने को साकार करने में सफल हुआ।
उज्जैन में IT पार्क का CM मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, कहा- यहीं आईटी छात्रों को मिलेगा काम