Chambal River Accident: मध्य प्रदेश के चिलाचौंद से श्रद्धालुओं का एक जत्था राजस्थान में कैला देवी के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी बीच खबर आ रही है कि कैला देवी के दर्शन के लिए जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए हैं। इनमें से 8 श्रद्धालु तैर कर राजस्थान की तरफ बाहर निकल गए हैं। वहीं सात लोग नदी में डूब गए हैं। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गोताखोरों की सहायता से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
चंबल नदी में डूबे श्रद्धालु
यह हादसा करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके के रोधई घाट क्षेत्र की बताई जा रही है। राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र के रोधई घाट के पास सात श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए हैं। कहा जा रहा है कि यह सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के चिलाचौन्द क्षेत्र से राजस्थान में माता केला देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
तीन शवों को निकाला गया बाहर
बता दें कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गोताखोरों ने रेसक्यू ऑपरेशन में तीन शवों को बाहर निकाल लिया है। वहीं चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। जल्द ही बाकि के लोगों का भी पता लगा लिया जाएगा।
Also Read: जल्द हो सकती है अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी, पंजाब में कल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद