India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पातालकोट एक्सप्रेस से में सुरक्षाकर्मियों को कुछ ऐसे लोग दिखे जिन्हे देखकर वो खुद भी हैरान रह गए और उनके पास जांच करे पहुँच गए। खबर है कि सभी ने काले और शानदार सूट पहने हुए थे। लेकिन पर्सनलिटी पहनावे से बिलकुल मेल नहीं खा रही थी। जैसे ही जीआरपी की टीम ने उनसे पूछा कि कहां से आ रहे हो? उनका जवाब सुन भगदड़ मच गई। सभी के मन में एक अलग ही खौफ देखने को मिला। आइए जान लेते हैं क्या है पूरी खबर।

  • धर्म परिवर्तन का है मामला
  • दिया गया था लालच

क्या होता है गोत्र, विवाह के लिए ही क्यों जरुरी होता है गोत्र-मिलान? आज जान लें इससे जुड़ी हर एक बात!

धर्म परिवर्तन का है मामला

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पातालकोट एक्सप्रेस में ग्वालियर और विदिशा के तीन अलग-अलग स्टेशनों से 18 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के पीछे काफी हैरान कर देने वाला मामला है। दरअसल, उन्हें लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के पदाधिकारियों से गुप्त सूचना मिलने के बाद एक सुनियोजित अभियान के तहत हिरासत में लिया गया। इन लोगों में से ज्यादातर लोग छिंदवाड़ा के थे। वहीँ वो महीनों पहले सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार नाम के दो व्यक्तियों ने मिले थे।

2050 तक इंडोनेशिया को पछाड़ ये देश बन जाएगा दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, जाने भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर?

दिया गया था लालच

बताया जा रहा है कि सेजनाथ और विजय ने लोगों से वादा किया था कि अगर वो ईसाई धर्म क़ुबूल कर लें तो उन्हें एक लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही उनके बच्चों का दाखिला अच्छे ईसाई स्कूलों में कराया जाएगा। वहीँ ये यात्री पंजाब के जालंधर की ओर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। पुलिस को इस बात की जानकारी तब मिली जब बजरंग दल ने उन्हें सूचित किया कि छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर सख्त एक्शन लिया।

Lucknow Snake Viral Video: उफ्फ! ये बच्चा नहीं बाप है बाप… नाग हो या नागिन सबको बना लेता है अपना गुलाम, लाखों हैं दीवाने