India News (इंडिया न्यूज),Sehore: जिले के बुधनी तहसील में आने वाले दूरस्थ गांव नांदनेर में खेत में काम करने के दौरान 2 किसानों को अचानक करंट लग गया। करंट का प्रभाव इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों किसानों ने दम तोड़ दिया। जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
बिजली का तेज करंट लगा
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार शाहगंज थाने में आने वाले गांव नांदनेर में नीतू उर्फ नीतेश पिता संतोष अहिरवार (28) निवासी नादनेर और महेश पिता मांगीलाल अहिरवार निवासी नांदनेर खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनको बिजली का तेज करंट लग गया।
किसानों ने दम तोड़ दिया था
बताया जाता है कि खोजते हुए लोग खेत तक गए , तब तक दोनों किसानों ने दम तोड़ दिया था। SDOP बुधनी शशांक गुर्जर के अनुसार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि बिजली के तार किसके थे और इस घटना में किसकी लापरवाही सामने आती है। खेत में बिजली लाइन सही तरीके से बिछाई गई थी या नहीं पुलिस इसपर भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे, तब अचानक वे बिजली के संपर्क में आ गए। करंट इतना तेज था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।