India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: नर्मदा नदी के राजघाट से स्टैच्यू आफ यूनिटी तक क्रूज के संचालन से पहले नदी किनारे 2 रिसाॅर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए 2 गांवों में जमीन देखी गई है। कुछ बड़े उद्योग समूहों ने रिसाॅर्ट बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। 120 किलोमीटर की क्रूज यात्रा के साथ नदी और सुरम्य वादियों के बीच पर्यटक यादगार समय बीता सके। इसके लिए रिसाॅर्ट की प्लानिंग हो रही है।
4 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिसाॅर्ट के लिए आलीराजपुर जिले के ककराना गांव और मेघनाद घाट की जगह फायनल की गई है। दोनो गांव नर्मदा नदी किनारे है। मेघनाद घाट पर क्रूज के लिए फ्लोटिंग जेटी भी बना दी गई है। इस गांव से ही क्रूज से 120 किलोमीटर का सफर तय कर पर्यटक गुजरात के केवडि़या तक पहुंच सकेंगे। बता दें कि क्रूज के संचालन के लिए आवश्यक निर्माणों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर्यटन विभाग ने तैयार की है। बता दें कि इस पर 4 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
शहर में क्रूज का संचालन नहीं किया गया
आपको बता दें कि क्रूज के संचालन के लिए MP और गुजरात सरकार के बीच एमओयू हो चुका है। बहुत जल्दी ही 2 जेटी गुजरात में भी बनाई जाएगी। अभी तक MP में इतनी लंबी दूरी के लिए किसी भी शहर में क्रूज का संचालन नहीं किया गया है।