India News (इंडिया न्यूज), MP Accident: मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम डूंडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सोमवार रात के आसपास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही

हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठा एक युवक दूर जा गिरा, जबकि बाकी दो युवक ट्रक के पहिए के नीचे फंस गए।

Municipal Budget: नगर निगम में बजट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद

2 की मौत 1 युवक की हालत गंभीर

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों युवकों को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

ट्रक चालक मौके से हुआ फरार

पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतक युवक के परिजनों से संपर्क किया। मृतकों में से एक की पहचान कटनी जिले के ग्राम धनवानी निवासी राहुल के रूप में हुई है, जबकि दूसरे और घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस हादसे के बाद मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस अब अन्य घायल और मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है

MP Industrial Project: राज्य सरकार ने 10 बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को दी मंजूरी, जाने कितना बढ़ेगा रोजगार