India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम करने वाले परिवार के 4 साल मासूम पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। मासूम की मौके पर मृत्यु हो गई। रोड हादसे में मासूम बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मृत घोषित कर दिया

आपको बता दें कि चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक मनोज चावड़ा ने कहा कि गांव बदरखां (पिंगलेश्वर) के पास आरिफ पटेल के खेत पर हल्ली का काम करने के लिए आगर मालवा के बैजनाथ निपानिया का रहने वाला परिवार कुछ महीनों पहले आया था। परिवार खेत पर ही टापरी में निवास कर रहा था। शुक्रवार शाम परिवार खेत पर काम में लगा था और 4 साल पुत्र जय पिता पवन चंद्रवंशी खेल रहा था। इस दौरान खेत पर चल रहे ट्रैक्टर को चालक ने रिवर्स किया, तभी पीछे खड़ा मासूम जय पहिए के नीचे दब गया। उसकी चीख सुनकर परिवार मौके पर पहुंचा और बच्चे को उठाकर निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मासूम का शव शासकीय अस्पताल लाया गया। प्रधान आरक्षक चावड़ा के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।