India News (इंडिया न्यूज़)MP news: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चे ने स्कूल से लौटने के बाद जहर खा लिया। घर पर बैठी मां को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह उसे अस्पताल लेकर गई. लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका। मरने से पहले बच्चे ने डॉक्टरों को इस कदम के पीछे की वजह बताई, जिसने सभी को चौंका दिया।

इलाज के दौरान  बच्चे की  मौत

दरअसल, बच्चा 8वीं क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि होमवर्क न करने पर स्कूल में मिली सजा से आहत होकर छात्र ने  जहर खा लिया. वहीं  इलाज के दौरान  बच्चे की  मौत हो गई.  जानकारी के मुताबिक,लुधावली बस्ती में रहने वाला यह छात्र रोजाना की तरह स्कूल गया था. वहां टीचर ने उसे होमवर्क न करने पर डांटा और मारा भी . इस घटना से आहत होकर  बताया जा रहा बच्चे ने  यह कदम उठाया।

केस दर्ज कर पुलिस  जांच में जुटी

छात्र की मां ने बताया कि बेटे ने स्कूल से लौटने के बाद जहर खा लिया. जब उसे इस बात का पता चला तो वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई.  वहीं  डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास किया .  वहीं  स्कूल का  उनका कहना है कि स्कूल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसके कारण किसी बच्चे को अपनी जान देनी पड़े. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस  जांच में जुटी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्कूल में असल में क्या हुआ था और किसकी लापरवाही की वजह से यह घटना हुई।

Imran Khan अंदर और बाहर बुशरा बीबी ने फूंक दिया आधा पाकिस्तान, सदमा खा गए Shehbaz के ‘सिंघम’, अब होगा असली खेला!

तेजस्वी पर एकजुट होकर आरोपों की झड़ी लगा रही थी JDU, बचाव में उतरी राबड़ी ने सबको लपेटा; दे दिया ये बड़ा बयान