India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जन्मदिन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, जब एक युवक और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के नागपुर हाइवे पर सोनाघाटी इलाके में हुआ।
जन्मदिन का जश्न बना आखिरी सफर
28 वर्षीय रूपेश कुकड़ले के लिए 24 जनवरी की रात खास थी। वह अपने दोस्त शंकर बारस्कर के साथ जन्मदिन मनाने एक ढाबे पर गया था। जश्न के बाद दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर महदगांव लौट रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सोनाघाटी इलाके में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि रूपेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल शंकर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
आखिर क्यों हमें बाये तरफ करवट लेकर ही सोने के लिए कहा जाता है हर बार? क्या कहते है इसपर एक्सपर्ट्स!
परिवार और गांव में छाया मातम
इस दर्दनाक घटना ने रूपेश और शंकर के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। रूपेश के जन्मदिन पर जहां परिवार खुशी मना रहा था, वहीं कुछ ही घंटों बाद घर में मातम पसर गया। गांव वाले इस हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि उस अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके जिसने यह हादसा किया।