India News MP  (इंडिया न्यूज़),MP News:  मध्य प्रदेश के रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप का ब्रेक फेल होने से 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। बता दें कि हादसे में 12साल के बालक सहित 3 की मौत हो गई, और 20 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत काफी गंभीर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना फसल कटाई के लिए मजदूरों को रतलाम ले जाते समय हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

सुबह करीब 9 बजे ब्रेक फेल हुआ

रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुपाड़ा, खुर्दा, सेंधपुरा, कुंडाल, से फसल कटाई के लिए मजदूर पिकअप पर बैठकर रतलाम जा रहे थे। बता दें कि पिकअप वाहन का रावटी-धोलावाड़ के बीच घाट चढ़ने के ,समय शनिवार सुबह करीब 9 बजे ब्रेक फेल हुआ । अचानक से पिकअप वाहन रिवर्स जाने लगा और असंतुलित होकर लगभग 50 फिट गहरी खाई में जाक गिर गया।

लोगों ने घायलों को बाहर निकाला

सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर रावटी थाना पुलिस भी मौके पर तुंरत पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रावटी के शासकीय हॉस्पिटल और गंभीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज ले गई।