India News MP(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 4 की मौत हो गई। अमरावती और धारणी के बीच यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार सेमाडो घाट पर बस नाले में गिर गई।
हादसे में 4 की मौत
एसपी के मुताबिक, बस मोड़ पर फिसल गई। वहीं इस हादसे का कारण यही हो सकता है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। वहीं हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। यह बस खंडवा आने वाली सुबह 5 बजे अमरावती से निकलती है। वहीं 11 बजे पहुंचती है. जानकारी के मुताबिक बस खंडवा के चावला ट्रैवल्स की थी. यह बस (एमपी-12-पी1555) अमरावती से खंडवा आ रही थी. आज सुबह करीब 9 बजे जैसे ही हादसा हुआ, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. हादसे के वक्त का मंजर बेहद खौफनाक था. इनमें से 5 घायल खंडवा के भी हैं। हादसा महाराष्ट्र के चिकलधारा थाना क्षेत्र में हुआ।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस हादसे में गाडगे नगर अमरावती निवासी प्रणाली रघुनाथ इंगले, आष्टी वर्धा निवासी पल्लवी रमेश, भोकरबर्डी धारणी निवासी राजेंद्र मोती प्रसाद पाल और रोहिणीखेड़ा बैतूल निवासी फूलवती राजू काजले की मौत हो गई। हादसे में खंडवा निवासी मुन्नीबाई गवली, खंडवा निवासी आशीष गवली, सिंगोट निवासी दीपक पटेल, गुड़ी निवासी गुड्डू खान और मोरगढ़ निवासी अमरसिंह पंवार सहित कई लोग घायल हुए हैं। इस मामले में खंडवा ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी लगातार घायलों और अस्पताल के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में 5 खंडवा जिले के भी हैं, जिनके बारे में जानकारी ली गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ujjain News: सावधान! ठगों ने बिछाया बड़ा जाल, जानें कैसे 76 साल बुजुर्ग से करोड़ों की हुई ठगी
Bastar CPRF Accident: बस्तर में दर्दनाक हादसा! CPRF जवानों से भरी पलटी ट्रक, 3 हुए घायल