India News MP (इंडिया न्यूज़), Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गदाईपुरा राठौर चौक में शनिवार 3 बजे आपसी रंजिश के कारण ऋतिक वर्मा नामक युवक की 5 हमलावरों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। बता दें कि मुख्य आरोपी दीपक तिवारी ने 15 दिन पहले हुई बात-चीत के चलते हमला किया।
युवक का दीपक से विवाद हुआ था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक गणेश पंडाल के बाहर था। अचानक हमलावर आए और खींचकर उसे रोड पर ले आए। वह कुछ भी समझ पाता उससे पहले ही दीपक नाम के हमलावर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बता दें कि 15 दिन पहले भी युवक का दीपक से बात-चीत हुआ था। उसने दीपक की बहन के बारे में कुछ बोला था। तभी से वह उस पर रंजिश रखे हुए था। घायल को पुलिस ने हॉस्पिटल ले गई,लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में रख लिया। दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था
बता दें कि गदाईपुरा राठौर चौक में रहने वाला ऋतिक उर्फ रित्विक वर्मा हलवाई था। अभी हलवाई का काम सीख ही रहा था। साथ ही शनिवार को गणेश चतुर्थी पर वह घर के पास ही गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था। मोहल्ले के लोग गणेश प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं।