India News (इंडिया न्यूज),Shahdol News: शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम के नीचे नहा रहे बालक की डूबने से मृत्यु हो गई, जिसकी लाश पुलिस को दूसरे दिन मिली है। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने बालक की लाश को नदी से बाहर निकाला है। सोमवार को पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। बालक छत्तीसगढ़ के रामगढ़ का रहने वाला था और वह अमलाई अपने रिश्तेदारी में घूमने आया था, और नदी नहाने अपने 1 दोस्त के साथ गया तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
जानकारी के मुताबित सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा महेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था। अभी कुछ दिनों पहले वह अपने रिश्तेदारी में अमलाई घूमने आया हुआ था। रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी डैम के नीचे नदी में नहा रहा था। नहाते-नहाते बालक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी घर जाकर घर वालो को दी। घऱ वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। काफी खोज करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकल गया है।