India News MP(इंडिया न्यूज) MP News: रीवा में लोकायुक्त ने मऊगंज के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अपर कलेक्टर ने बंटवारे की फाइल में कोर्ट में अपने पक्ष में फैसला कराने के लिए पीड़ित से 20000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
20,000 रुपए की रिश्वत
लोकायुक्त रीवा की टीम ने मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम खुज निवासी रामनिवास तिवारी की शिकायत पर की गई, जिन्होंने बताया कि उनके बंटवारे के मामले में राजस्व न्यायालय में उनके पक्ष में फैसला कराने के लिए उनसे 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।
12 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन में लिया हिस्सा
शिकायत के मुताबिक 10,000 रुपए की रकम आरोपी को पहले ही दे दी गई थी, जबकि बाकी की 5000 रुपए की रकम आज लेनी थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को उनके दफ्तर में ही रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने किया, जबकि इंस्पेक्टर जियाउल हक समेत 12 सदस्यीय टीम ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…