India News (इंडिया न्यूज)mp news: खंडवा में मकर संक्रांति के पहले जिला प्रशासन और पुलिस चाइनीस मांझे को लेकर एक्शन में है। एसडीएम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज खंडवा के बाजारों में पतंग की दुकान पर जांच की । टीम को चायनीज मांझा तो नहीं मिला पर एक दुकान पर मछली मारने वाला प्रतिबंधित मांझा जरूर मिला 14 मांझा चक्री जप्त की गई है। खंडवा एसडीएम ने कहा कि दुकानदार के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जायगी। एसडीएम ने इन दुकानदारों को चायनीज मांझा नहीं बेचने की समझी भी दी है।
चाइनीस मांझा से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति का त्यौहार आ रहा है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पतंगबाजी करते हैं । इस पतंगबाजी के दौरान चाइनीस मांझे का उपयोग नहीं हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह रेड डाली। अनविभागीय अधिकारी ने बताया कि बाजार में अलग-अलग पतंग दुकानों की जांच की ।
दुकानदारों के पास चाइनीस मांझा तो नहीं मिला लेकिन मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने के काम आने वाला धागा जरूर मिला । यह धागा औद्योगिक उपयोग में भी काम आता है। प्रतिबंधित होने की वजह से पुलिस ने इसे जब्त किया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को स्पष्ट रूप से यह समझा दिया गया है कि वह चीनी और प्रतिबंधित धागा पतंग उड़ाने के लिए नहीं बेचे। प्रतिबंधित धागा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…
India News(इंडिया न्यूज़)Bjp Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी…