India News mp(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के एक किसान ने मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे को तराजू पर बैठाया और नोटों से तौल दिया। वहीं चार साल पहले किसान ने एक मन्नत मांगी थी जो अब पूरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक किसान के बेटे का वजन 82 से 83 किलो था। किसान ने 10-10 के 82 किलो नोट चढ़ाए। वहीं बेटे को तौलने में किसान के 10 लाख रुपए लग गए।

82 किलो के बेट के वजन में 10 लाख रुपये

दरअसल, उज्जैन में तेजा दशमी पर्व पर मन्नत पूरी होने पर एक पिता ने अपने बेटे को 82 किलो के बेट को नोटो की गद्दी से तोल दिया । दरअसल, 82 किलो वजन में 10 लाख रुपये लगे। वहीं इस सारे रुपये को मंदिर में भेट कर दिए। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के मुताबिक किसान की पहचान चतुर्भुज जाट के रुप में हुई है। वह बडनगर के निवासी है। वह अपने बेटे के लिए मिन्नत सत्यावादी वीर तेजाजी मंदिर में मांगी थी। उन्होंने यह तयकिया था कि अगर उनकी मिन्नत पूरी होती है तो वह बेटे के वजन के बराबर रुपये मंदिर में दान करेंगे। इसके बाद अब मिन्नत पूरी होने पर बेटे के बराबर वजन रुपये दान किए।

Chhattishgarh News:तखतपुर में भारी बारिश से उड़ गए पंडाल, गणपति को पानी से बचाने के लिए लगाया गया छाता

Raigarh Accident:छत्तीसगढ़ में एनआर इस्पात में काम करने दौरान बड़ा हादसा, क्रेन आपरेटर की दबकर मौत