India News (इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. उदयनगर क्षेत्र के सुदूर पिपरी गांव में दूल्हे ने अंतिम रस्म के लिए कार मांगी. यह सुनकर दुल्हन के परिवार वाले हैरान हो गए।
क्या है पूरा मामला
इसके बाद लड़की के परिवार ने दूल्हे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले में लड़की के परिवार का कहना दहेज लोभियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. देवास जिले के उदयनगर के पिपरी गांव में दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन के लौट गए. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात इंदौर के विजय नगर के पास से बारात पिपरी गांव आई थी. तभी कुछ ऐसा हुआ कि लोग सीधे थाने पहुंच गए. पिपरी इलाके में यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. दूल्हे जयेश और उसके परिवार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की. इसके बाद दूल्हे ने ऐसी मांग कर दी, जिसे सुनकर लड़की के परिवार के होश उड़ गए.
पुलिस ने इस पूरे मामले में दूल्हे और उसके..
शादी के ठीक बाद दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी. लड़की के परिवार का कहना है कि शादी के ठीक बाद दूल्हे ने दहेज की मांग की, इतना ही नहीं दहेज न मिलने पर दूल्हे के परिवार वाले दुल्हन को वहीं छोड़कर चले गए. वहीं इस पर उदयनगर थाने में लड़की पक्ष के लोगों ने मामले की शिकायत की। इसके बाद उदयनगर पुलिस ने इस पूरे मामले में दूल्हे और उसके परिजनों समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली बीजेपी ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, सांसदों ने अपने क्षेत्र में शुरू किया सिग्नेचर कैंपेन
India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा और बाड़मेर जिले के…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य…
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी…
Tawayaf Dalipabai: वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर…
उन्होंने करनाली याक्स की तरफ से एनपीएल में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने बल्ले से…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता…