India News(इंडिया न्यूज),Indore: भोपाल से पीथमपुर आए जहरीले कचरे को लेकर जारी विरोध शनिवार को थम गया।पीथमपुर में रात को धरना समाप्त हो गया और प्रदर्शनकारी अपने घरों की तरफ लौट गए। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि कचरा फिलहाल नहीं जलाया जाएगा।

अवगत कराया

आपको बता दें कि फैक्टरी में पथराव की घटना को छोड़कर पीथमपुर में शनिवार को कही कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। दोपहर में अफसरों ने पीथमपुर के लोगों के साथ 1 बैठक की और उन्होंने सरकार के फैसले और कोर्ट की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

यात्री नजर आए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को पीथमपुर में बाजार और फैक्ट्रियां खुली नजर आई। व्यापारियों ने दुकानें खोली और रोडों पर भी सामान्य आवाजाही नजर आई। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का केंद्र रहे बस स्टैंड पर शनिवार को यात्री नजर आए।

आत्मदाह की कोशिश

उपनगरीय बसों की आवाजाही भी स्टैंड पर शुरू हुई। यहां पुलिस बल जरूर तैनात रहा, लेकिन काफी हालत सामान्य दिखे। आपको बता दे कि पीथमपुर बंद के दौरान शुक्रवार को भीड़ ने जगह जगह पथराव किए और चक्का जाम हुआ। पूरा पीथमपुर बंद रहा। 2 युवकों ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। दोनों इंदौर के अस्पताल में एडमिटहै।

कौन है Janhvi Kapoor का होने वाला देवर? जो कल मचाएगा तबाही…अक्षय कुमार से है कनेक्शन