India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP में आईआईटी इंदौर ने 1 नया टेक्नोलॉजी विकसित किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बैटरियों को अधिक सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला बना सकती है। इस टेक्नोलॉजी का नाम नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट (NPCC) है। इसे IIT इंदौर के प्रोफेसर संतोष कुमार साहू ने तैयार किया है।
लाइफ और परफॉर्मेंस बढ़ जाती है
आपको बता दें कि जब लिथियम-आयन बैटरियां गर्म हो जाती हैं, तो काफी खतरनाक हो सकती हैं। इससे बैटरी में थर्मल रनअवे जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं, जिससे बड़े हादसे हो सकते हैं, लेकिन इस नए कंपोजिट की सहायता से बैटरियां हमेशा ठंडी रहेंगी। यह बैटरियों के तापमान को नियंत्रण में रखता है, जिससे उनकी लाइफ और परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाती है।
अधिक सिंपल और मेंटेनेंस-फ्री है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट बैटरियों को गर्म होने से बचाता है। यह खास कंपोजिट बैटरी के अंदर की गर्मी को जल्दी से बाहर निकालता है और उसको ठंडा रखता है। इससे बैटरी अधिक देर तक चलती है और जल्दी खराब नहीं होती है। यह कंपोजिट बनाने में सस्ता और हल्का है। साथ ही इसमें पारंपरिक सिस्टम की तरह पाइप और पंप की जरूरत भी नहीं होती यानी यह अधिक सिंपल और मेंटेनेंस-फ्री है।
कच्चे माल की खपत कम होगी
अगर यह तकनीक हर जगह उपयोग होनी लगे तो इससे बैटरियों की लाइफ बढ़ जाएगी और कंपनियों को बार-बार बैटरियां बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही पर्यावरण पर भी काफी अच्छा असर पड़ेगा, क्योंकि अधिक समय तक चलने वाली बैटरियों से कच्चे माल की खपत कम होगी।