India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Bridge: मध्य प्रदेश के भोपाल में बने सबसे लंबे ओवर ब्रिज, अंबेडकर सेतु (जीजी फ्लाईओवर) का उद्घाटन हुआ था, लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद पुल में खामियां सामने आई हैं। पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने हाल ही में फ्लाईओवर का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पाई गईं। इस निरीक्षण में पाया गया कि पुल की फिनिशिंग में कई जगह खामियां हैं, जिसके कारण विभाग ने कार्रवाई की है।

कई खामिया आई सामने

निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम ने देखा कि फ्लाईओवर के दोनों ओर बने क्रैश बैरियर्स और मुख्य सड़क के बीच लगभग 18 इंच चौड़ी पटरी की गुणवत्ता अपेक्षित स्तर की नहीं है। इस पटरी को मुख्य स्लैब से ठीक से जोड़ने में कमी दिखी, जिससे कई स्थानों पर क्षरण के निशान नजर आए। इसके अलावा, राइडिंग सरफेस की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गई। हालांकि, पुल के डिजाइन, सुरक्षा और संरचनात्मक गुणवत्ता में कोई खामी नहीं मिली।

पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना, उत्तराखंड में पर्यटक और ट्रैकिंग के लिए खास मौसम, जानिए क्या है पूर्वानुमान

PWD ने दो इंजीनियरों को किया सस्पेंड

इन खामियों को लेकर PWD ने दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। प्रोजेक्ट प्रभारी सहायक यंत्री रवि शुक्ला और सब इंजीनियर उमाकांत मिश्रा पर गाज गिरी है। साथ ही, चीफ इंजीनियर जीपी वर्मा और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर जावेद शकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस पूरे मामले में फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया है, और उन्हें सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव का एक्शन

PWD के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि विभाग के लिए गुणवत्ता सबसे बड़ी प्राथमिकता है और भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bihar Weather: बिहार में कोहरे का भारी असर, फरवरी के कैसे रहेंगे हालात, जानें अपडेट