India News MP  (इंडिया न्यूज़), Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना मंदिर के बाहर हार-फूल बेचने वाले 1 दंपति की 3 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई है। बता दें कि किसा ने उसे होज में उठाकर फेंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूचना की जानकारी पुलिस को दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर परिसर में रहने वाला यह दंपति गुरुवार की रात यानी की कल अपनी 3 महीने की बच्ची के साथ सो रहा था। सुबह जब मां की जब नीद खुली तो बच्ची उनके पास नहीं थी। दंपति ने तुरंत उसे खोजना शुरु किया। कुछ ही देर बाद बच्ची होज में मिली। पिता ने उसको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद दंपति ने घटना की सूचना पुलिस की टीम को दी।

युवक से बहस हुई थी

माता-पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि 1दिन पहले फुटपाथ पर सोने को लेकर उनका 1 युवक से बहस हो गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर उस युवक को गिरफ्तार करके जांच पड़ताल शुरु कर दी। हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की जांच के लिए मंदिर परिसर के कैमरे चैक करना शुरु कर दिए है। जिससे आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिला । बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है , जहां उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है।